Tuesday, 3 September 2013

Ramdev's Suggestion to Saints, Keep Distance From Women


Asaram bapu

नई दिल्ली। यौन शोषण के आरोप में फंसे आसाराम बापू की गिरफ्तारी के बाद योग गुरू बाबा रामदेव ने सभी संत और साधुओं को महिलाओं से दूर रहने की सलाह दी है। रामदेव ने कहा कि सभी संतों को औरतों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए, भले ही वो औरत उनकी मां बेटी या सास क्यों न हो।

किसी का नाम लिए बगैर ही उन्होंने कहा कि जिस किसी ने इस नियम का उल्लंघन किया है उसे सजा मिली है। उन्होंने कहा कि तमाम पुराने ग्रंथों में भी लिखा हुआ है कि साधु महात्माओं को अकेले में महिलाओं के पास नहीं आना चाहिए। इसलिए इस नियम का पालन करना अनिवार्य है। 

इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि जिसने भी ग्रंथों की बात की अवमानना की है वह मुसीबत में पड़ा है। 

Original Found Here... http://www.jagran.com/news/national-ramdevs-suggestion-to-saints-keep-distance-from-women-10695152.html

No comments:

Post a Comment