Tuesday, 3 September 2013

Everywhere Talks About Sachin Retirement But Sachin Comments Calmly


Sachin Tendulkar


देवाशीष दत्ता (मिड-डे), कोलकाता। चैंपियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 200वां टेस्ट खेलने के साथ संन्यास की खबरें भले ही क्रिकेट प्रेमियों में चर्चा की केंद्र बनी हुई हैं, लेकिन मास्टर ब्लास्टर अपने भविष्य की योजना प्रशंसकों को बताने की जल्दबाजी में नहीं हैं। 

अपने संन्यास की खबरों को लेकर तेंदुलकर ने एक न्यूज चैनल को एसएमएस किया, 'अभी कोई टिप्पणी नहीं..मैच दर मैच देखा जाएगा।' सचिन का बल्ला पिछले काफी दिनों से खामोश रहा है। शतकों का यह बादशाह पिछली 38 टेस्ट पारियों में एक भी सैकड़ा नहीं लगा सका है। नवंबर, 2011 में उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 94 रनों की पारी खेली थी। यह उनकी इस दौरान सबसे बड़ी टेस्ट पारी थी।

उधर, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के नवंबर में मेजबानी के प्रस्ताव को वेस्टइंडीज ने अभी स्वीकार न किया है, लेकिन बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने दो टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता में कराने की ख्वाहिश जाहिर कर दी है। माना जा रहा है कि यह सचिन तेंदुलकर का 200वां टेस्ट होगा। कैब के कोषाध्यक्ष विश्वरूप डे ने सोमवार को कहा, 'मैं समझता हूं कि मुंबई इस मैच की मेजबानी के लिए बेताब होगा, आखिर यह सचिन का घरेलू मैदान पर आखिरी टेस्ट भी होगा। सचिन मुंबई वालों के जितने अपने हैं, उतने ही कोलकाता के भी हैं।' उन्होंने कहा कि सचिन के 200वें टेस्ट की मेजबानी के लिए ईडन गार्डेंस सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम है, क्योंकि यहां दर्शकों के लिए काफी क्षमता है। साथ ही इस स्टेडियम का अपना सुनहरा इतिहास भी है।

Original Found Here... http://www.jagran.com/cricket/crime-everywhere-talks-about-sachin-retirement-but-sachin-comments-calmly-10695118.html

No comments:

Post a Comment