Tuesday, 3 September 2013

High Court Refuses to Stay Release of Zanjeer Remake

Zanjeer
मुंबई। सत्तर के दशक की अमिताभ बच्चन अभिनीत सुपरहिट फिल्म 'जंजीर' की स्कि्त्रप्ट लिखने वाले सलीम खान और जावेद अख्तर को झटका देते हुए बांबे हाई कोर्ट ने सोमवार को फिल्म की रीमेक के प्रदर्शन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। 

यह फिल्म आगामी शुक्त्रवार को रिलीज होने वाली है। सलीम और जावेद ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर दावा किया था कि वर्ष 1973 में रिलीज हुई 'जंजीर' फिल्म की स्कि्त्रप्ट पर उनका कॉपीराइट है। उनके मुताबिक उन्होंने प्रकाश मेहरा को इस स्कि्त्रप्ट पर सिर्फ एक बार फिल्म बनाने की अनुमति दी थी। 'जंजीर' के रीमेक को लेकर मेहरा के परिवारवालों ने उनसे अनुमति नहीं ली। 

Original Found Here... http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-high-court-refuses-to-stay-release-of-zanjeer-remake-10695100.html

No comments:

Post a Comment