Monday, 2 September 2013

Lalit Modi Likely To Get Life Ban At BCCI Special GM


lalit modi

नई दिल्ली। बीसीसीआइ के 25 सितंबर को चेन्नई में बुलाई गई अपनी आम सभा की विशेष बैठक (एसजीएम) में आइपीएल के पूर्व आयुक्तऔर अपने उपाध्यक्ष ललित मोदी पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की पूरी संभावना है और खबरों के मुताबिक इसकी तैयारी की जा चुकी है।

पढ़ें: मोदी ने कहा था कि उन्हें फंसाने की है तैयारी
बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और अरुण जेटली की अनुशासन समिति द्वारा तैयार रिपोर्ट पर रविवार को कोलकाता में कार्यकारिणी की बैठक के दौरान चर्चा की गई। अधिकारी ने बताया, 'अनुशासन समिति की रिपोर्ट में ललित मोदी पर आजीवन प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया गया है। उनके भविष्य पर फैसला करने के लिए 25 सितंबर को चेन्नई में आम सभा की विशेष बैठक बुलाई गई है। फिलहाल तो लग रहा है कि आजीवन प्रतिबंध लगना तय है।'

Original Found Here... http://www.jagran.com/cricket/headlines-lalit-modi-likely-to-get-life-ban-at-bcci-special-gm-10695074.html

No comments:

Post a Comment