Thursday, 19 September 2013

News in Hindi: Asaram Bapu's former vaidya allegation


Asaram Bapu

नई दिल्ली। नाबालिग लड़की के यौन शोषण का आरोप झेल रहे आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू पर एक समय उनके आश्रम में वैद्य रहे अमृतभाई प्रजापति ने गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रजापति का आरोप है कि आसाराम अफीम का सेवन करते थे और इसे वे पंचेड़ बूटी कहते हैं। हालांकि आसाराम के बेटे नारायण साई ने दावा किया कि उनके पिता अफीम का सेवन नहीं करते।
प्रजापति ने कहा कि आसाराम रतलाम से 17 किलोमीटर दूर पंचेड़ आश्रम में खुद अफीम की खेती करवाते थे और वहां से अपने लिए अफीम मंगाते थे। लेकिन लोगों की नजरों से बचने के लिए उन्होंने अफीम को पंचेड़ बूटी का नाम दिया हुआ था। जबकि आसाराम के आश्रम के लोगों का कहना है कि प्रजापति आसाराम के खिलाफ आरोप इसलिए लगा रहे हैं क्योंकि बापू ने उन्हें अपने आश्रम से निकाल दिया था।

अमृतभाई प्रजापति ने यह भी दावा किया कि उन्होंने आसाराम को कई बार लड़कियों के साथ आपत्तिनजक हालत में देखा था और आसाराम कई तरह की सेक्सवर्धक दवाएं उनसे मंगाते थे।

Related

No comments:

Post a Comment