Wednesday, 18 September 2013

News in Hindi: DTU student himanshu jindal Rs 93 lakh offer from Google


DTU

जागरण टीम, नई दिल्ली/मानसा। दिल्ली टेक्नोलाजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) में अब तक का सबसे बड़ा पैकेज कंप्यूटर इंजीनियरिंग के चौथे वर्ष के छात्र हिमांशु जिंदल को मिला है। पंजाब के मानसा के हिमांशु को गूगल ने तिरानवे लाख रुपये का सालाना पैकेज दिया है। इसके अलावा 11 छात्रों को 70 लाख का पैकेज मिला है। विश्वविद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 अगस्त को 40 कंपनियों ने 265 छात्रों का साक्षात्कार के बाद छात्रों का चयन किया है। विश्वविद्यालय के कुलपति पीबी शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष विश्वविद्यालय से छात्रों का चयन अच्छी कंपनियों में होता है।

मेहनत से मिला मुकाम
हिमांशु जिंदल साधारण परिवार से हैं। हिमांशु बताते हैं कि, उनके पिता मानसा में करियाना का काम करते हैं, जबकि माता संतोष रानी गृहिणी हैं। घर में कोई सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं है। बहन ईशा जिंदल व मीनाक्षी जिंदल ने पढ़ाई में बड़ी प्राप्तियां व गोल्ड मेडल हासिल किए हैं।

इस सफलता के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी। गूगल द्वारा इतना पैकेज दिए जाने से घर में सभी खुश हैं। इस सफलता का श्रेय वह अपने परिवार, यूनिवर्सिटी के शिक्षकाें और दोस्तों को देते हैं। हिमांशु ने 10वीं व 12वीं कक्षा की पढ़ाई गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल व माई निक्को देवी मॉडल स्कूल में मुकम्मल की है। उसको शुरू से ही टेक्निकल कोर्स करने का शौक था।

शौकिया तौर पर दी थी परीक्षा
डीटीयू में बीटेक फाइनल ईयर के छात्र 20 वर्षीय हिमांशु ने बताया कि उसने शौकिया तौर पर परीक्षा दी थी। कुछ माह पूर्व गूगल कंपनी के अधिकारी कॉलेज आए थे और विद्यार्थियों की परीक्षा ली थी। इनमें से आठ लड़कों का चयन किया गया और पंजाब में हिमांशु को अव्वल चुना गया। बंगलौर में आयोजित साक्षात्कार में उनसे डिजाइन और कोडिंग से जुड़े सवाल पूछे गए थे। अगले वर्ष वह यूएसए रवाना होगा।

Related

No comments:

Post a Comment