Wednesday, 18 September 2013

News in Hindi: Papa,now i don't want to live


asaram bapu

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। 'पापा, अब मैं जीना नहीं चाहती.., आसाराम के बाद अब वकील मुझे विक्षिप्त और दुष्चरित्र बताने की कोशिश कर रहे हैं, आखिर मेरा कसूर क्या है। बस पापा बस..अब नहीं सहा जाता।' खुद को लेकर दिए गए आसाराम के वकील का बयान सुनकर दुष्कर्म पीड़ित छात्रा के मुंह से यही अल्फाज फूट पड़े। इस कदर आहत हो गई कि रुलाई फूट पड़ी। खुद को कमरे में बंद कर लिया और त्याग दिया खाना-पीना भी। शाम को वकील जब आसाराम की जमानत एक अक्टूबर तक खारिज होने की खबर आई तो भी बिटिया कुछ नहीं बोली। बैठी रही गुमसुम।

ठीक 17 दिन पूर्व आसाराम की गिरफ्तारी पर जिस बहादुर बेटी के चेहरे पर मुस्कराहट दौड़ी थी, आसाराम के वकील ने अपने एक बयान से उसे काफूर कर दिया। पीड़िता के पिता ने बताया कि मंगलवार शाम को टीवी पर समाचार देखने के बाद से उनकी बेटी को सदमा पहुंचा है। जिस तरह वरिष्ठ व उम्रदराज वकील ने उनकी बच्ची के चरित्र पर अंगुली उठाते हुए मानसिक रूप से बीमार बताया, वह शर्मनाक है। पीड़िता के पिता ने कहा कि आसाराम को तो सजा न्यायालय से मिलेगी लेकिन बिटिया पर लांछन लगाने वाले वकील को ईश्वर की अदालत में दंड जरूर मिलेगा। 

पीड़िता की मां ने कहा कि आसाराम की पैरवी करने वाले वकील साहब जो भी करें, उनकी बेटी पर कीचड़ न उछालें। हमारी बेटी बहादुर है, जिसने आसाराम के घिनौने कृत्यों को उजागर किया। अब आसाराम को बचाने के लिए वकील जिस तरह उनकी बेटी का चरित्र हनन कर रहे हैं, उस पर रोक लगनी चाहिए। अन्यथा दुष्कर्म की शिकार बेटियां न्याय की लड़ाई की हिम्मत नहीं जुटा पाएंगी..।

Related

No comments:

Post a Comment