Monday, 2 September 2013

Shahid Scares With Bike Ride

English: Indian actor Shahid Kapoor
English: Indian actor Shahid Kapoor (Photo credit: Wikipedia)
Shahid kapoor
मुंबई। बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्यॉय शाहिद कपूर ने अपनी अगली फिल्म 'फटा पोस्टर निकला होरी' में कई एक्शन स्टंट अपनाए हैं। इसी एक्शन के दौरान शाहिद ने बाइक पर एक सीन किया और ब्रेक फेल होने की वजह से उनकी बाइक दुर्घटना ग्रस्त होते होते बच गई। इस घटना के बाद शाहिद काफी सहम गए थे। 

हुआ कुछ यूं जब शाहिद एक सीन के दौरान 120 किमी की रफ्तार से बाइक चला रहे थे, तभी ब्रेक फेल हुआ और बाइक का एक हैंडल टूट गया। हालांकि शाहिद ने अपने दस साल के बाइक के अनुभव से इस परिस्थिति का सामना किया और दुर्घटना से खुद को बचा लिया। इस पर शाहिद ने कहा, 'मुझे और प्रशिक्षण की जरूरत है। एक्शन स्टंट करना आसान काम नहीं है। इस घटना के बाद पूरे सेट पर तनाव का माहौल हो गया।

No comments:

Post a Comment