कराची। पाकिस्तान के प्रतिबंधित तेज गेंदबाज मुहम्मद आसिफ ने नई पारी शुरू करते हुए एक्टिंग करियर अपनाया है और वह 'भारत में पाकिस्तान' नाम की फिल्म में पदार्पण करेंगे। इस क्रिकेटर पर 2010 के बाद से स्पॉट फिक्सिंग के लिए पांच साल का प्रतिबंध लगा हुआ है।
आसिफ ने कहा कि उन्होंने एक्टिंग करना इसलिए स्वीकार किया क्योंकि वह कुछ नया शुरू करना चाहते थे। उन्होंने कहा, 'मैं कुछ नहीं कर रहा हूं और मुझे आगे के बारे में सोचना होगा। यह मुझे अपने लिए अच्छी चुनौती लगी इसलिए मैंने इसे स्वीकार कर लिया।' लेकिन उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह पेशकश सिर्फ पैसे के लिए नहीं स्वीकार की। गौरतलब है कि अगस्त 2010 में एक अंग्रेजी अखबार के स्टिंग के बाद जांच में पता चला था कि 2010 के इंग्लैंड दौरे में तीन पाकिस्तानी खिलाड़ी फिक्सिंग में शामिल थे, इनमें आसिफ का नाम भी शामिल था। जांच में दोषी पाए जाने व बाद में आसिफ व उनके साथी खिलाड़ियों सलमान बट और मोहम्मद आमिर के जुर्म मानने के बाद उन्हें जेल हुई व बाद में 2012 में उन्हें पाकिस्तान भेज दिया गया। जिसके बाद उन पर बैन लगा दिया गया था।
Source- Cricket News in Hindi
No comments:
Post a Comment