Monday, 2 December 2013

Pak T20 captain Hafeez says he is unaware of team selection

Muhammed Hafeez
कराची। पाकिस्तानी टी20 टीम के कप्तान मुहम्मद हाफिज ने ये खुलासा करके सबको हैरान कर दिया कि अफगानिस्तान व श्रीलंका के खिलाफ यूएई में होने वाले तीन टी20 मैचों के लिए जिस पाक टीम का ऐलान किया गया, उससे वो बेखबर हैं।
पाकिस्तानी टी20 टीम के कप्तान हफीज जब दक्षिण अफ्रीका से पाकिस्तान वापस लौटे तो एयरपोर्ट पर वो मीडिया को ये बताने से जरा भी नहीं हिचकिचाए कि जिस टी20 टीम का ऐलान किया गया है उसके बारे में ना तो उनसे राय ली गई और ना ही उन्हें सूचित किया गया। हफीज ने कहा, 'मुझे कुछ नहीं पता (टीम के चयन पर) क्योंकि मैं फ्लाइट में था और ना ही किसी ने मुझसे संपर्क कर मुझे यह बताने की कोशिश की। मुझे नहीं पता कि टीम में कौन-कौन है, अब जाकर देखूंगा कि टीम में किसको-किसको शामिल किया गया है।'
गौरतलब है कि पाकिस्तानी क्रिकेट चयनकर्ताओं ने जब पाक टीम का ऐलान किया तो उसमें शोएब मलिक और अब्दुल रज्जाक जैसे सीनियर खिलाड़ियों को बाहर रखा गया, जबकि उनकी जगह दो नए खिलाड़ियों, शरजील खान और हैरिस सोहेल को टीम में शामिल किया गया है। जाहिर है कि पाकिस्तानी चयन प्रक्रिया में कप्तान की भूमिका व कप्तान का चयन हमेशा चर्चा का विषय रहा है। पहले भी कई कप्तान इसको लेकर सवाल उठा चुके हैं

No comments:

Post a Comment