Monday, 2 December 2013

Ashes 2013-14: Tim Bresnan added to England squad for second Test

Ashes 2013-14
सिडनी। ऑलराउंडर टिम ब्रिस्नेन की एशेज सीरीज के लिए इंग्लिश टीम में वापसी हुई है और वह गुरुवार से एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने जा रहे दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे।
ब्रिस्नेन इस वर्ष इंग्लैड में एशेज टेस्ट के दौरान फ्रैक्चर के कारण आखिरी टेस्ट नहीं खेल पाए थे। इस सीरीज में इंग्लैड ने 3-0 से जीत दर्ज की थी। ब्रिस्नेन पांच दिसंबर से एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए है। यदि उन्हे अंतिम एकादश में चुन लिया जाता है तो क्रिस ट्रेमलेट को बाहर बैठना पड़ सकता है।
इंग्लैड के पहला ब्रिस्बेन टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के हाथों 381 के भारी अंतर से हारने के बाद ब्रिस्नेन से गेंदबाजी की जिम्मेदारी निभाने की उम्मीद काफी बढ़ गई है। इतना ही नहीं गत सप्ताह एलिस स्प्रिंग में दो दिन के अभ्यास मैच के दौरान भी इंग्लैड की गेंदबाजी काफी निराशाजनक रही थी।
28 वर्षीय ब्रिस्नेन 2010-11 में ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज के दौरान भी इंग्लैड की टीम का अहम हिस्सा रहे थे। उन्होने आखिरी दो टेस्ट में 19.54 के औसत से 11 विकेट चटकाए थे। यह सीरीज इंग्लैड ने 3-1 से जीती थी। ब्रिस्नेन ने इस साल इंग्लैंड में खेले गए चौथे एशेज टेस्ट में मेजबान टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने दूसरी पारी में 45 रन बनाने के साथ डेविड वॉर्नर और शेन वॉटसन के विकेट झटककर इंग्लैंड को 74 रन से जीत दिलाई थी।

No comments:

Post a Comment