Monday, 2 December 2013

Three Terrorists died in Handwada encounter

handwada encounter
हंदवाड़ा में अभियान खत्म, लश्कर कमांडर समेत तीन आतंकी ढेर
श्रीनगर। नियंत्रण रेखा से सटे हंदवाड़ा (कुपवाड़ा) के राजपुरा गांव में सोमवार शाम आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ मंगलवार सुबह खत्म हो गई। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर के एक कमांडर समेत तीन आतंकियों को मार गिराया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस और 21 आरआर के जवानों ने एक विशेष सूचना के आधार पर हंदवाड़ा में हफरूदा के जंगलों के बीच स्थित शटीपोरा-राजपुरा गांव में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान गांव में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद दोनों तरफ से भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई। आइजीपी कश्मीर रेंज अब्दुल गनी मीर ने बताया कि शाम पांच बजे मुठभेड़ शुरू हुई, जो आज सुबह तक चली। इस अभियान में लश्कर कमांडर समेत तीन आतंकी मार गिराए गए।
बीएसएफ से गोलीबारी में तस्कर ढेर, 14 किलो हेरोइन जब्त
अमृतसर। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रविवार को बीएसएफ और पाकिसतानी तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक तस्कर मारा गया, जबकि दो अन्य घायल हो गए। जवानों ने घटनास्थल से 14 किलो हेरोइन भी बरामद की है। हालांकि, फ्लैग मीटिंग में पाकिस्तानी रेंजर ने तस्कर के मारे जाने की पुष्टि नहीं की है। बीएसएफ के डीआइजी एमएफ फारुकी ने बताया कि रविवार रात 8:20 बजे जवानों को धारीवाल चौकी क्षेत्र में सीमा पार हलचल दिखाई दी। तीन तस्कर कंटीली तार की तरफ बढ़ रहे थे। सवा नौ बजे तस्करों ने पाइप कंटीली तार के बीच फंसा हेरोइन के 14 पैकेट इस पार फेंक दिए। जवानों ने उन्हें ललकारा तो सीमा पार से तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी।

No comments:

Post a Comment