Thursday, 31 July 2014

Amit shah adviced his mps to contact the people in party's parliamentry meeting

कई प्रदेशों में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी के मद्देनजर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज अपने सांसदों को संबोधित किया। शाह ने पार्टी मुख्यालय में हुए संसदीय बोर्ड की बैठक में कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव पार्टी के लिए बड़ी परीक्षा हैं, इसलिए सांसद ज्यादा से ज्यादा जनता से संपर्क में रहें।

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा को जबर्दस्त सफलता दिलाने वाले अमित शाह ने अपने सांसदों को जीत का गुरु मंत्र दिया है। भाजपा मुख्यालय में शाह ने कहा कि लोकसभा की तरह हमें विधानसभा चुनावों में भी पार्टी का परचम लहराना है। इसके लिए सभी सांसदों को तैयार रहना चाहिए। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि सभी सांसद अपने-अपने क्षेत्र में कार्यालय खोलें और जनता से संपर्क में रहें।

बैठक के दौरान शाह ने सभी सांसदों को उनकी जिम्मेदारी का निर्वाह ठीक ढंग से करने की भी सलाह दी। शाह ने कहा कि संसद सत्र के दौरान सांसद सत्र में उपस्थित हों। इतना ही नहीं शाह ने उन्हें मिलने वाले सांसद निधि फंड को भी सावधानी से खर्च करने की नसीहत दी है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके अलावा बिहार में भी अगले साल विधानसभा चुनाव होगा। 

Source: News, Newspaper

No comments:

Post a Comment