Thursday, 24 July 2014

BJP, JDU MLA fight together inside Bihar Legislative council

बिहार विधान परिषद में गुरुवार को भाजपा एवं जदयू के विधायक आपस में भिड़ गए। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता सुशील मोदी के सवाल पर पार्टी के विधायक मंगल पांडे एवं जदयू के संजय सिंह के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। सदन में उपस्थित दूसरे सदस्यों ने बीच बचाव कर स्थिति को काबू करने का प्रयास किया। उधर, इस घटना पर सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यह सब नीतीश कुमार के इशारे पर किया गया है और मेरे ऊपर अभद्र टिप्पणी भी की गई है।

विधान परिषद में सभा में भाजपा एवं जदयू विधायक के बीच हुई बहस के साथ ही बात गाल गलौच से होती हुई मारपीट तक जा पहुंची। घटना उस समय हुई जब मंत्री विजय चौधरी एक सवाल का जवाब दे रहे थे उस समय सुशील मोदी ने एक पूरक प्रश्न पूछा तभी संजय सिंह ने उन्हें टोकते हुए सवाल पर आपत्ति उठाई। संजय ने कहा कि सुशील मोदी को बोलने की बीमारी है। इस पर सुशील मोदी नाराज हो गए और उनके समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते सुशील मोदी समर्थक संजय सिंह से भीड़ गए। सत्ता पक्ष के विधायक भी संजय सिंह के समर्थन में लामबंद हो गए। हंगामे और मारपीट के बीच सदन की कार्यवाही 2.30 तक स्थगित कर दी गई। 

Source: News, Newspaper

No comments:

Post a Comment