बोको हरम आतंकियों ने कैमरून के उपप्रधानमंत्री अमाडो अली की पत्नी का अपहरण कर लिया है। आतंकियों ने रविवार को एक हमले में इस घटना को अंजाम दिया। कैमरून के सूचना मंत्री इस्सा त्चिरोमा बाकारी ने बताया कि इस्लामिक समूह ने नाइजीरियाई सीमा से सटे उत्तरी शहर कोलोफाटा में उपप्रधानमंत्री के आवास पर हमला किया और उनकी पत्नी का अपहरण कर लिया।
सैनिक सूत्रों ने बताया कि हमले में 10 लोग मारे गए हैं। मंत्री ने बताया कि एक अन्य घटना में एक धार्मिक नेता सेइनि बोउकर जिन्हें स्थानीय स्तर पर लामिडो कहा जाता है का आतंकियों ने अपहरण कर लिया। पश्चिमी अफ्रीका में नाइजीरिया, कैमरून का पड़ोसी देश है। यह देश कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादी संगठन बोको हरम के आतंकवादियों के हमले का सामना कर रहा है।
अप्रेल में इस संगठन ने उत्तरी नाइजीरिया के चिबूक में 200 स्कूली छात्राओं का अपहरण कर लिया था और जून में आबुजा में बम विस्फोट हुआ जिसमें 21 लोग मारे गए थे।
सैनिक सूत्रों ने बताया कि हमले में 10 लोग मारे गए हैं। मंत्री ने बताया कि एक अन्य घटना में एक धार्मिक नेता सेइनि बोउकर जिन्हें स्थानीय स्तर पर लामिडो कहा जाता है का आतंकियों ने अपहरण कर लिया। पश्चिमी अफ्रीका में नाइजीरिया, कैमरून का पड़ोसी देश है। यह देश कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादी संगठन बोको हरम के आतंकवादियों के हमले का सामना कर रहा है।
अप्रेल में इस संगठन ने उत्तरी नाइजीरिया के चिबूक में 200 स्कूली छात्राओं का अपहरण कर लिया था और जून में आबुजा में बम विस्फोट हुआ जिसमें 21 लोग मारे गए थे।
No comments:
Post a Comment