Wednesday, 23 July 2014

Kendrapara youth in Iraqi jail likely to be released soon

इराक की जेल में बंद ओड़िशा के केंद्रपाड़ा जिले के एक युवक की शीघ्र रिहाई की संभावना है। यह युवक नौकरी की तलाश में इराक गया था। मगर आव्रजन कानून तोड़ने के आरोप में उसे जेल भेज दिया गया था।

केंद्रपाड़ा जिले के कलेक्टर प्रमोद कुमार दास ने बताया कि राजनगर इलाके के मनापड़ा गांव का सरबन साहू पर्यटक वीजा पर इराक गया था, मगर आव्रजन कानून का दोषी पाए जाने पर वहां की एक अदालत ने उसे छह माह की जेल भेज दिया था।

काफी खोजबीन के बाद पता चला कि साहू इराक की राजधानी बगदाद के नजदीक हिला जेल में बंद है। केंद्रपाड़ा के सांसद बैजयंत पांडा ने यह मामला विदेश मंत्रालय में उठाया था। इसके बाद विदेश मंत्रालय ने बगदाद में भारतीय दूतावास को इस मामले में शीघ्र कार्रवाई कर साहू का पता लगाने व उसको रिहा करवाने के लिए कहा था। हालांकि काफी अर्से बाद कड़ी मशक्कत से अब साहू की रिहाई की संभावना बनती दिख रही है।

साहू की रिहाई के बाद काफी समय से उसकी राह ताक रहे परिजनों का सुकून मिल सकेगा। साथ ही, साहू भी अपने वतन में फिर से अपनों से मिल सकेगा।

Source: News, Newspaper

No comments:

Post a Comment