Thursday, 24 July 2014

Tomato price sky rocket to rs 80 in delhi

उत्तर भारत में हो रही बारिश से दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में टमाटर की आमद प्रभावित हुई है जिससे इसके दाम आसमान छूने लगे हैं। लखनऊ में तो टमाटर 120 रुपये किलो बिक रहा है जबकि दिल्ली में खुदरा बाजार में टमाटर 70 से 80 रुपये किलो मिल रहा है। भोपाल में टमाटर 85 और कानपुर में 80 रुपये किलो बिक रहा है। दिल्ली में खुदरा बाजार में प्याज की कीमत 40 रुपये किलो है।

राजधानी दिल्ली में मदर डेयरी और सफल आउटलेट में टमाटर 55 रुपये और प्याज 29 रुपये किलो उपलब्ध है जबकि लोकल वेंडर्स टमाटर 70 से 80 और प्याज 40 रुपये किलो बेच रहे हैं।

दिल्ली के आजादपुर मंडी में थोक में टमाटर 55 रुपये किलो जबकि प्याज 20 से 25 रुपये किलो मिल रहा है। दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में टमाटर हिमाचल प्रदेश से आता है लेकिन इन दिनों वहां से इसकी आमद कम हो गई है। नासिक और बेंगलूर से भी टमाटर की आमद कम हो रही है। बताया गया है कि सूखे की आशंका की वजह से टमाटर की आमद पिछले साल की तुलना में 25 फीसद कम है। इस वजह से टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं।

Source: News, Newspaper

No comments:

Post a Comment