महाराष्ट्र भवन के कैंटीन कर्मचारी को रोजे के दौरान जबरन रोटी खिलाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में कैमरे के सामने पकड़े गए शिवसेना सांसद की बर्खास्तगी की मांग भी जोर पकड़ने लगी है। संसद से सड़क तक उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। गुरुवार को एनएसयूआइ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रेल भवन के सामने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और बर्खास्तगी की मांग की। एनएसयूआइ के राष्ट्रीय महासचिव मोहित शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने खूब नारेबाजी भी की।
एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे संसद के बाहर प्रदर्शन करना चाहते थे, लेकिन उन्हें रेल भवन के पास ही पुलिस ने रोक लिया। इसलिए वे यहीं प्रदर्शन करने लगे। कार्यकर्ताओं ने शिवसेना सांसद रंजन विचारे को संसद से बर्खास्त करने की मांग की है।
एनएसयूआइ के प्रवक्ता अमरीश रंजन पांडे ने कहा कि इस तरह कि असंवेदनशील, सांप्रदायिक और आपराधिक कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। लोकसभा में पूर्ण बहुमत का ये मतलब नहीं है कि उन्हें कुछ भी करने का लाइसेंस मिल गया है। पांडे ने कहा कि जब तक उन्हें लोकसभा से बर्खास्त नहीं किया जाता वे शांत नहीं रहेंगे।
एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे संसद के बाहर प्रदर्शन करना चाहते थे, लेकिन उन्हें रेल भवन के पास ही पुलिस ने रोक लिया। इसलिए वे यहीं प्रदर्शन करने लगे। कार्यकर्ताओं ने शिवसेना सांसद रंजन विचारे को संसद से बर्खास्त करने की मांग की है।
एनएसयूआइ के प्रवक्ता अमरीश रंजन पांडे ने कहा कि इस तरह कि असंवेदनशील, सांप्रदायिक और आपराधिक कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। लोकसभा में पूर्ण बहुमत का ये मतलब नहीं है कि उन्हें कुछ भी करने का लाइसेंस मिल गया है। पांडे ने कहा कि जब तक उन्हें लोकसभा से बर्खास्त नहीं किया जाता वे शांत नहीं रहेंगे।
No comments:
Post a Comment