Thursday, 24 July 2014

Train school bus collision killed 20 children in Telangana

तेलंगाना के मेडक जिले में रेलवे क्रॉसिंग पर स्कूल बस-ट्रेन की टक्कर में 20 स्कूली बच्चों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए। यह हादसा तेलंगाना में मेडक जिले के कामारेड्डी से 70 किलोमीटर दूर मसईपेट में हुआ। दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

चश्मदीद के मुताबिक हादसे के वक्त बस में 30 बच्चे सवार थे। सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर बच्चों को स्कूल बस लेकर जैसे ही क्रॉसिंग पर पहुंची तूप्रन-निजामाबाद पैसेंजर ट्रेन से टकरा गई। इस हादसे में स्कूल बस के ड्राईवर की भी मौत हो गई है। दुर्घटनास्थल पर सबसे पहले स्थानीय लोग पहुंचे और उन्होंने कई बच्चों को बाहर निकाला। कई लोगों का कहना है कि पुलिस मौके पर एक घंटे बाद पहुंची। उधर, साउथ सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ के एस राव ने कहा कि इस हादसे के लिए बस ड्राईवर पूरी तरह से जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि चूंकि यह हादसा मानव रहित क्रॉसिंग पर हुआ है ऐसे में क्रॉसिंग पार करते वक्त ड्राईवर को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए थी। 

Source: News, Newspaper

No comments:

Post a Comment