Monday, 2 December 2013

Karan creates history by taking 10 wickets in an Innings

Karan Thakur
नई दिल्ली। रेलवे के तेज गेंदबाज करण ठाकुर सीके नायुडू ट्रॉफी (बीसीसीआइ अंडर-25 टूर्नामेंट) मैच की एक पारी में सभी दस विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। करण ने बड़ौदा के खिलाफ शनिवार को यह कारनामा किया। करण एमआरएफ पेस अकादमी में ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा और डेनिस लिली का भी ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर चुके हैं (फोटो)।
रेलवे अंडर-25 की तरफ से खेल रहे दिल्ली के 23 वर्षीय गेंदबाज करण ने 28.5 ओवर में पांच मेडन करके 77 रन दिए और दस विकेट लिए। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन केकारण दस रन से यह मैच हार गई।
करण नियमित रूप से एमआरएफ पेस अकादमी में ट्रेनिंग लेते हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा के साथ भी कुछ समय बिताया है। अपने इस रिकॉर्ड पर करण ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि अकादमी में दो अवसरों पर मुझे मैकग्रा सर से बात करने का मौका मिला। उन्होंने मुझे कुछ उपयोगी गुर सिखाए। मेरा मजबूत पक्ष आउटस्विंगर है। मुझे अपनी उपलब्धि पर गर्व है लेकिन यदि मेरे लिए यादगार रहे दिन में हमारी टीम जीत जाती तो मैं अधिक खुश होता।
करण से पहले भारतीय गेंदबाजों में अनिल कुंबले, प्रेमांग्सू चटर्जी और प्रदीप सुंदरम एक पारी में दस विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। कुंबले ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में दस विकेट लिए थे, जबकि चटर्जी और सुंदरम ने रणजी ट्रॉफी मैचों में यह कारनामा किया था। 1955-56 बंगाल की ओर से खेलते हुए चटर्जी ने असम के खिलाफ दस विकेट लिए थे, जबकि सुंदरम ने 1985-86 में राजस्थान की ओर से विदर्भ के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था।

No comments:

Post a Comment