Wednesday, 23 July 2014

Starbucks chicken products off shelves in China

चीन में ग्लोबल फास्ट फूड चेन मेकडोनाल्ड [मेकडी], केएफसी, स्टारबक्स और पिज्जा हट जैसी कंपनियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। मेकडी और केएफसी को आपूर्ति करने वाली एक कंपनी पर सड़ा हुआ मांस बेचने के आरोप लगने के बाद अधिकारियों ने सभी फास्ट फूड चेन के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों को इन ग्लोबल कंपनियों से भी सड़ा हुआ मांस बरामद हुआ है। टोक्यो से आ रही रपटों के अनुसार, मेकडी ने बताया कि चिकन मेकनगट्स के लिए बड़ी मात्रा में आरोपी कंपनी शंघाई हुसी से मांस लिया जा रहा था। आरोप लगने के बाद कंपनी ने इस उत्पाद की बिक्री बंद कर दी है। अब कंपनी थाइलैंड और चीन में विकल्प तलाश रही है। स्थानीय टीवी पर हुसी कंपनी के खिलाफ कार्यक्रम प्रसारित होने के बाद अधिकारियों ने छापा मारा था। सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदू के खाद्य व दवा प्राधिकरण ने हुसी के करीब 9.6 टन उत्पाद अपने कब्जे में ले लिए हैं। स्टारबक्स ने भी इस स्कैंडल के बाद कई उत्पाद वापस ले लिए हैं। 

Source: News, Newspaper

No comments:

Post a Comment