गाजा में पिछले 24 दिनों से जारी संघर्ष में शुक्रवार को 72 घंटे का विराम लग गया। इजरायल और हमास दोनों आज सुबह आठ बजे से 72 घंटे के संघर्ष विराम के लिए सहमत हो गए हैं। इस दौरान इजरायल की सेना गाजा के जिन इलाकों में है वहीं रहेगी। संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून ने यह जानकारी दी।
गौरतलब है कि इजरायल और गाजा के बीच संघर्ष में अबतक 1360 से अधिक फलस्तीनियों के मारे जाने की खबर है, जिनमें से अधिकांश नागरिक हैं। इस संघर्ष में 58 इजरायली भी मारे गए हैं। इससे पहले मिस्र ने भी अमेरिका के साथ मिलकर इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम के लिए प्रयास किया था, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हुए थे। आपको बता दें कि इजरायल ने गाजा से होने वाले रॉकेट हमले रोकने के लिए सैन्य कार्रवाई शुरू की थी। लेकिन बाद में उसने अपनी कार्रवाई का विस्तार करते हुए फलस्तीनी आतंकी गुट हमास की सुरंगों को नष्ट करना प्रारंभ किया। इनमें से कुछ का प्रयोग आतंकियों ने इजरायल पर हमले के लिए किया था। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने एक बयान में कहा था कि उनका देश संघर्ष विराम के प्रयासों पर ध्यान दिए बिना इन सुरंगों को नष्ट करके ही दम लेगा।
गौरतलब है कि इजरायल और गाजा के बीच संघर्ष में अबतक 1360 से अधिक फलस्तीनियों के मारे जाने की खबर है, जिनमें से अधिकांश नागरिक हैं। इस संघर्ष में 58 इजरायली भी मारे गए हैं। इससे पहले मिस्र ने भी अमेरिका के साथ मिलकर इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम के लिए प्रयास किया था, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हुए थे। आपको बता दें कि इजरायल ने गाजा से होने वाले रॉकेट हमले रोकने के लिए सैन्य कार्रवाई शुरू की थी। लेकिन बाद में उसने अपनी कार्रवाई का विस्तार करते हुए फलस्तीनी आतंकी गुट हमास की सुरंगों को नष्ट करना प्रारंभ किया। इनमें से कुछ का प्रयोग आतंकियों ने इजरायल पर हमले के लिए किया था। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने एक बयान में कहा था कि उनका देश संघर्ष विराम के प्रयासों पर ध्यान दिए बिना इन सुरंगों को नष्ट करके ही दम लेगा।