Wednesday, 23 July 2014

Indian American community divided over PM Modi's visit to US

अमेरिका के एक सिख अधिकार समूह ने नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा को रोकने के विरोध में ऑनलाइन अभियान शुरू किया है। इससे पहले सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के खिलाफ ऑनलाइन अभियान चलाने वाले समूह का कहना है कि ओबामा को 2002 में गुजरात में साम्प्रदायिक दंगे कराने वाले मोदी को आमंत्रित नहीं करना चाहिए।

सिखों को न्याय दिलाने के लिए काम करने वाले समूह ने एक दिन पहले व्हाइट हाउस ऑनलाइन पेटिशन शुरू की है। समूह के मुताबिक, ओबामा को मुस्लिमों, सिखों और ईसाईयों के खिलाफ ¨हसा भड़काने वाली भाजपा की निंदा करनी चाहिए न कि मोदी को व्हाइट हाउस में आमंत्रित करना।

याचिका में कहा गया है कि भाजपा ने 1984 में स्वर्ण मंदिर में हमले के लिए सेना को भड़काया था, जिसके नतीजे में हजारों सिख श्रद्धालु मारे गए। 2008 में उड़ीसा में ईसाईयों के खिलाफ ¨हसा के पीछे भी भाजपा की ही योजना थी।

इस ऑनलाइन याचिका पर व्हाइट हाउस का ध्यान खींचने के लिए इस पर एक लाख लोगों के हस्ताक्षर होने चाहिए। पहले दिन इस पर दो दर्जन से भी कम लोगों ने हस्ताक्षर किए। 

Source: News, Newspaper

No comments:

Post a Comment