कानपुर के हाई-प्रोफाइल ज्योति हत्याकांड के आरोपी उसके पति पीयूष श्यामदासानी के पिता स्वाति बिस्कुट कंपनी के मालिक ओम प्रकाश श्यामदासानी, पीयूष की मां सहित अन्य दस रिश्तेदारों का सफीना कटा है। पुलिस आज इन सभी के इस हत्याकांड की बाबत पूछताछ करेगी। इसके साथ ही आज मनीषा मखीजा की रिमांड पर भी सुनवाई होगी।
पुलिस इस हाई-प्रोफाइल मामले की जांच में हर कदम फूंक-फूंककर रख रही है। ज्योति के ससुर ओम प्रकाश, उनकी पत्नी तथा परिवार के अन्य सदस्यों का पुलिस ने सफीना काटा है। आज ही से इन सभी से पुलिस इस मामले में पूछताछ करेगी।
ज्योति की हत्या के मुख्य आरोपी पति पीयूष और अन्य अभियुक्तों की 24 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड कल अदालत ने स्वीकार कर ली थी। आज पुलिस बरामदगी और पूछताछ की पूरी वीडियोग्राफी कराएगी। पुलिस ने दस दिन का पुलिस कस्टडी रिमांड मांगा था। अब 24 घंटे की रिमांड के दौरान पुलिस हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद करने की कोशिश करेगी। सीएमएम (मुख्य मेट्रोपोलिटिन मजिस्ट्रेट) सत्यदेव गुप्ता ने कल कहा कि पीयूष की रिमांड पर सुनवाई के लिए एक दिन का समय नहीं दिया जा सकता। इससे अभियोजन को क्षति होगी।
जेल में मनीषा को मिल रही फाइव स्टार सुविधा
पत्नी ज्योति की हत्या के आरोपी पीयूष की प्रेमिका मनीषा मखीजा को जेल में भी फाइव स्टार की सुविधा मिल रही है। बड़े व्यवसायी की बेटी मनीषा के लिए उसके घरवालों ने खजाना खोल दिया है। जेल में मनीष को इंग्लिश कमोड का प्रयोग कर रही है। इसके साथ ही उसे समय-समय पर पिज्जा तथा बर्गर भी खाने को मिल रहा है।
मनीषा की रिमांड पर सुनवाई आज
पुलिस ने पूछताछ के लिए मनीषा मखीजा की कस्टडी रिमांड भी मांगी है। स्वरुपनगर थानाध्यक्ष शिवकुमार राठौर ने बताया कि मनीषा के रिमांड के लिए अर्जी दी है। उसकी कस्टडी रिमांड पर आज फैसला आ सकता है।
सीओ का निलंबन आदेश जारी
पत्नी की बेरहमी से हत्या कराने वाले पीयूष का माथा चूमने वाले कानपुर नगर के स्वरूपनगर सर्किल के सीओ राकेश कुमार नायक का निलंबन आदेश जारी कर दिया गया। नायक के निलंबन की सहमति शनिवार को ही बन गयी थी। नायक को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी होगी। गृह सचिव कमल सक्सेना ने बताया कि नायक को कर्तव्य पालन में घोर लापरवाही और उदासीनता, शिथिलता के कारण निलम्बित किया गया है।
पुलिस इस हाई-प्रोफाइल मामले की जांच में हर कदम फूंक-फूंककर रख रही है। ज्योति के ससुर ओम प्रकाश, उनकी पत्नी तथा परिवार के अन्य सदस्यों का पुलिस ने सफीना काटा है। आज ही से इन सभी से पुलिस इस मामले में पूछताछ करेगी।
ज्योति की हत्या के मुख्य आरोपी पति पीयूष और अन्य अभियुक्तों की 24 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड कल अदालत ने स्वीकार कर ली थी। आज पुलिस बरामदगी और पूछताछ की पूरी वीडियोग्राफी कराएगी। पुलिस ने दस दिन का पुलिस कस्टडी रिमांड मांगा था। अब 24 घंटे की रिमांड के दौरान पुलिस हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद करने की कोशिश करेगी। सीएमएम (मुख्य मेट्रोपोलिटिन मजिस्ट्रेट) सत्यदेव गुप्ता ने कल कहा कि पीयूष की रिमांड पर सुनवाई के लिए एक दिन का समय नहीं दिया जा सकता। इससे अभियोजन को क्षति होगी।
जेल में मनीषा को मिल रही फाइव स्टार सुविधा
पत्नी ज्योति की हत्या के आरोपी पीयूष की प्रेमिका मनीषा मखीजा को जेल में भी फाइव स्टार की सुविधा मिल रही है। बड़े व्यवसायी की बेटी मनीषा के लिए उसके घरवालों ने खजाना खोल दिया है। जेल में मनीष को इंग्लिश कमोड का प्रयोग कर रही है। इसके साथ ही उसे समय-समय पर पिज्जा तथा बर्गर भी खाने को मिल रहा है।
मनीषा की रिमांड पर सुनवाई आज
पुलिस ने पूछताछ के लिए मनीषा मखीजा की कस्टडी रिमांड भी मांगी है। स्वरुपनगर थानाध्यक्ष शिवकुमार राठौर ने बताया कि मनीषा के रिमांड के लिए अर्जी दी है। उसकी कस्टडी रिमांड पर आज फैसला आ सकता है।
सीओ का निलंबन आदेश जारी
पत्नी की बेरहमी से हत्या कराने वाले पीयूष का माथा चूमने वाले कानपुर नगर के स्वरूपनगर सर्किल के सीओ राकेश कुमार नायक का निलंबन आदेश जारी कर दिया गया। नायक के निलंबन की सहमति शनिवार को ही बन गयी थी। नायक को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी होगी। गृह सचिव कमल सक्सेना ने बताया कि नायक को कर्तव्य पालन में घोर लापरवाही और उदासीनता, शिथिलता के कारण निलम्बित किया गया है।
Source: Newspaper
No comments:
Post a Comment