Wednesday 13 August 2014

Four judges assume charge in SC

देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या तीस पहुंच गई है। आज से ही चार और न्यायाधीशों ने सुप्रीम कोर्ट में कार्यभार संभाल लिया है। न्यायाधीश अभय मनोहर सापरे, आर भानुमती, प्रफुल्ल चंद्र पंत और उदय उमेश ललित अब सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश कहे जाएंगे।

चारों न्यायाधीशों में 62 वर्षीय पंत इससे पहले मेघालय हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे। जबकि 59 वर्षीय सापरे गुवाहाटी हाईकोर्ट और 58 वर्षीय भानुमती झारखंड हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश के पद पर थीं। वहीं 58 वर्षीय ललित एक वरिष्ठ अधिवक्ता थे जिन्हें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की ओर से सिफारिश कर सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बनाया गया।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश सहित जजों की संख्या 31 स्वीकृत की गई है। 

Source: Newspaper

No comments:

Post a Comment