Friday 29 August 2014

RGV triggers uproar over remarks on Ganesh, apologises

एक अर्से से फ्लॉप फिल्में बना रहे फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने ठीक गणेश चतुर्थी के दिन ट्विटर के जरिये गणेश जी का जमकर मजाक उड़ाया। उन्होंने खुद को अज्ञानी की तरह पेश करते हुए सवाल पूछने के बहाने गणेश जी के बारे में एक के बाद एक कई उकसावे वाले व शरारत भरे ट्वीट किए। उन्होंने लोगों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं भी दीं, लेकिन मजाकिया अंदाज में। पहले उन्होंने पूछा कि क्या कोई मुझे बता सकता है कि अपनी मां के सम्मान की रक्षा करने वाले बच्चे का सिर कोई कैसे काट सकता है? फिर कहा कि उन्हें यकीन है कि इस बारे में गणेश भक्तों को पता होगा।

रामगोपाल वर्मा के ट्वीट से नाराज कांग्रेस नेता शहजाद पूनावाला ने उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो भाजपा नेता नलिन कोहली ने भी उन पर लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप मढ़ा। ट्विटर पर भी उनके खिलाफ नाराजगी दिखी, लेकिन वह आपत्तिजनक ट्वीट करते रहे। जब उनके खिलाफ नेताओं के बयान तीखे हो गए तो उन्होंने माफी मांग ली। उधर, जालंधर में वर्मा के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

रामगोपाल ने यह जानना चाहा था कि गणेश ने ऐसा क्या किया जो उनके भाई कुमार (कार्तिकेय) ने नहीं किया? क्या कुमार इसलिए भगवान नहीं बने, क्योंकि उन्होंने गणेश की तरह अपना सिर नहीं कटवाया? उनका एक सवाल यह भी था कि भगवान गणेश हाथों से खाते हैं या सूंड़ से? क्या वह दूसरे देवताओं से ज्यादा खाते हैं? उन्होंने गणेश भक्तों से जानना चाहा था कि इतने सालों से वे लोग उनकी पूजा कर रहे हैं तो उनके कौन-कौन से दुख दूर हुए?

रामगोपाल ने गणेश भक्तों को मूर्ख करार देने में भी संकोच नहीं किया। एक ट्वीट में उन्होंने पूछा-मेरा सवाल है कि जो अपने सिर को कटने से नहीं बचा सका वह दूसरों का सिर कैसे बचा सकता है, फिर भी मूर्खो को गणपति दिवस की बधाई। वह यह कहने से भी नहीं चूके थे कि मुझे लगता है कि भगवान के प्रति मेरे नजरिये के कारण ही मेरी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं।

No comments:

Post a Comment