Friday 29 August 2014

Suspected bookie showed exit door during second ODI

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सट्टेबाजों की लिप्तता का डर एक बार फिर भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे के दौरान सामने आया। रिपोर्टों के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने एक दर्शक को कथित रूप से 'उप महाद्वीपिय' सट्टेबाजों को सूचना देने के कारण बाहर निकाल दिया।

रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीएसयू) के प्रमुख क्रिस वाट्स ने पुष्टि की कि पुलिस ने एक दर्शक को 'टिकट की शर्तों का उल्लंघन' करने के लिए स्टेडियम से बाहर कर दिया गया। लाइव फीड में कुछ सेकेंड के लिए देरी हो गई थी (सामान्यत गेंद फेंकने के बाद), सट्टेबाजी बाजार में मैदान पर अंदरूनी सूचना के मुताबिक हेराफेरी की जा सकती है।

रिपोर्ट के अनुसार, 'माना जा रहा था कि कार्डिफ में यह व्यक्ति भारतीय पारी के दौरान दो लैपटॉप और एक मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था, जिसके बाद उसे मैदान से बाहर कर दिया गया। ईसीबी भ्रष्टाचार रोधी इकाई के एक अतिरिक्त अधिकारी के सीरीज के अंतिम तीन वनडे में मौजूद होने की संभावना है।'

No comments:

Post a Comment