Friday 29 August 2014

Rohit Sharma out of ODI and T20 series

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा दायें हाथ की अंगुली में फ्रैक्चर के कारण इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे तीन वनडे और एकमात्र टी-20 मैच से बाहर हो गए हैं। आज वनडे सीरीज में भारत तीसरा मुकाबला खेलने उतरेगा। दूसरे वनडे में शानदार जीत के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं।

बीसीसीआइ के मुताबिक भारतीय टीम में मुरली विजय चोटिल रोहित की जगह लेंगे। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 52 रन की पारी खेली थी। विजय जल्द से जल्द इंग्लैंड में भारतीय टीम से जुड़ेगे। वह पांच मैचों टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। टीम इंडिया को हालांकि टेस्ट सीरीज में 1-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। विजय ने मेहमान टीम की ओर से पारी की शुरुआत करते हुए 10 पारियों में एक शतक और दो अर्धशतक जड़े थे।

महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई वाली टीम वनडे में अपने टेस्ट के खराब प्रदर्शन में सुधार करने में जुटी है। टीम ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर 133 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ब्रिस्टल में सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।

No comments:

Post a Comment