Tuesday, 29 October 2013

30 feared killed as bus hits oil tanker, catches fire in Andhra Pradesh

Andhra Pradesh Bus accident

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के महबूबनगर में एक वोल्वो बस में भीषण आग लग गई। डीजल टैंक फटने से लगी इस आग में 40 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर और क्लीनर समेत 7 मुसाफिर इस बस से निकलने में कामयाब रहे। 

यह बस बेंगलूर से हैदराबाद जा रही थी, जिसमें 49 लोग सवार थे। हादसा सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर महबूबनगर जिले के पालेम इलाके में हुआ। हादसे के वक्त अधिकतर मुसाफिर सो रहे थे, इसलिए ज्यादातर मुसाफिर इस बस से बाहर निकलने में कामयाब नहीं हो सके। बस रात को 10 बजे बेंगलूर से चली थी और इसे आज तड़के साढ़े छह बजे हैदराबाद पहुंचना था। 

महबूबनगर के जिला कलेक्टर एम गिरिजा शंकर ने बताया कि इस बस के पांच मुसाफिरों का वनारपर्ती के एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। यह बस जब्बार ट्रेवल्स की थी। ट्रेवल एजेंसी की तरफ से सिर्फ 29 मुसाफिरों की सूची मिली है, बाकी मुसाफिर रास्ते से इस बस में सवार हुए थे। 


Source- News in Hindi

No comments:

Post a Comment