Thursday, 31 October 2013

Special stamp, gold coin for Sachin Tendulkar's 200th Test

Sachin Tendulkar

मुंबई। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने संन्यास लेने वाले सचिन तेंदुलकर के यहां वानखेड़े स्टेडियम में 200वें और अंतिम टेस्ट की शुरुआत पर इस महान बल्लेबाज के फोटो के साथ डाक टिकट जारी करने का फैसला किया है।
एमसीए ने एक बयान में कहा, 'यह फैसला किया गया कि मैच की शुरुआत से पूर्व प्रस्तुतिकरण के दौरान सचिन की फोटो वाला डाक टिकट जारी किया जाए। इसके बाद बीसीसीआइ और एमसीए द्वारा संयुक्त प्रस्तुतिकरण होगा। इसके अलावा टॉस के लिए एक विशेष सिक्के का इस्तेमाल किया जाएगा जिसे एमसीए संभालकर रखेगा।'

एमसीए 64 पृष्ठ की विवरणिका भी जारी करेगा, जिसमें तेंदुलकर से जुड़े लेख और उनके बारे में व्यवसाय, खेल और पत्रकार जगत के लोगों के बयान होंगे। संघ ने कहा कि सीमित संख्या वाली यह विवरणिका और सिक्के एमसीए और बीसीसीआइ के सदस्यों को बांटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन 10000 मुखौटे, 10000 स्कोर कार्ड और 10000 टोपियां बांटी जाएंगी जिसमें सचिन के फोटो होंगे।

No comments:

Post a Comment