Tuesday, 29 October 2013

Inside, the electoral winds Banpa Priyanka


Raibareilly
लखनऊ। दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन मंगलवार को अमेठी संसदीय क्षेत्र के सलोन पहुंची प्रियंका गाधी वाड्रा ने चुनाव की चर्चा कर कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली। उन्होंने यहां पार्टी कार्यालय का उद्घाटन भी किया। शाम को वह सड़क मार्ग से लखनऊ चली गईं।

सलोन में संसदीय क्षेत्र के ब्लाक अध्यक्षों की बैठक कर उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के बारे में बात की। उन्होंने भुएमऊ गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में प्रशिक्षण आदि के बारे में जानकारी ली। यहां प्रियंका गांधी से आईएमए का प्रतिनिधि मंडल मिला और शहर में डायलिसिस यूनिट खोलने की मांग की, इस पर उन्होंने सहयोग करने की बात कही। राइस मिल एसोसिएशन के लोगों ने कहा कि यहां के गोदामों में पंजाब का गेहूं भरवा दिया गया है ऐसे में यहां चावल की खरीद नहीं हो पाएगी। इसे गंभीरता से लेकर प्रियंका गांधी ने मामले को देखने की बात कही।

Source- News in Hindi

No comments:

Post a Comment