Thursday, 31 October 2013

What's cooking between Bipasha Basu and Harman Baweja?


Bipasha Basu

मुंबई। बोल्ड अभिनेत्री बिपाशा बसु को शायद अब जॉन अब्राहम से अलगाव होने की टीस नहीं सताती होती क्योंकि आजकल वे अपने एक और 'खास दोस्त' के साथ वक्त बिता रही हैं। बिपाशा का यह खास दोस्त और कोई नहीं, बल्कि हरमन बवेजा है, जिसके साथ वे कई बार देखी जा चुकी है।

मजे की बात यह है कि बिपाशा और हरमन कई भी एक साथ देखे जाने के बावजूद अपना रिश्ता स्वीकार करने को तैयार नहीं है। हाल में इन दोनों को शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की पार्टी में देखा गया। दोनों ने एक साथ पार्टी में तस्वीरें भी खिंचवाईं, लेकिन जब दोनों बाहर निकलने लगे तो इन्होंने फोटोग्राफरों से बचने के लिए अपने चेहरे ढक लिए।

इससे पहले दोनों को गोवा में भी एक साथ पार्टी करते हुए देखा जा चुका है। खैर, अगर इन दोनों का रिश्ता अगर लंबा चला तो आज नहीं तो कल, इन्हें अपना रिश्ता तो स्वीकार करना ही पड़ेगा।

No comments:

Post a Comment