जाप्र, रोसड़ा : छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने तथा मध्याह्न भोजन मे गड़बड़ी को लेकर मध्य विद्यालय भीड़हा के छात्रों ने जहां जमकर हंगामा किया। वहीं अभिभावकों ने रोसड़ा-सिंघिया पथ को जाम कर घंटों यातायात अवरुद्ध कर दिया। मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं मिलने की शिकायत छात्रों द्वारा बार-बार दर्ज कराने के बावजूद भी उसमें सुधार नहीं होने पर छात्र मंगलवार को भड़क गए। आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय में तोड़-फोड़ करना शुरू कर दिया तथा विद्यालय प्रधान के विरूद्ध जमकर नारेबाजी करने लगे। इससे विद्यालय में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। छात्रों का कहना है कि 2012-13 की छात्रवृत्ति भी अभी तक किसी छात्र को नहीं मिली है। बाद में छात्रों के समर्थन में उनके अभिभावकों ने भी सड़क पर उतर गए। अभिभावकों ने रोसड़ा-सिंघिया पथ को घंटों जाम कर दिया। अभिभावकों का कहना था कि जबसे विनोद कुमार महतो प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्त हुए है तब से स्थिति बिगड़ गई है। मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी की शिकायत कई बार प्रधानाध्यापक से की गई। बावजूद इसके आज तक उसमें सुधार नहीं हो सका है। विद्यालय में हंगामा होते देख प्रधानाध्यापक फरार हो गए। मुखिया लालटून पासवान एवं स्थानीय बुद्धिजीवियों के प्रयास से सड़क जाम समाप्त हुआ।
Source- News in Hindi
No comments:
Post a Comment