मुंबई। 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा को अमेरिकी फैशन ब्रांड 'गेस' का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इससे पहले सुपरमॉडल क्लॉडिया शिफर, पेरिस हिल्टन और ड्रियू बैरीमोर जैसी नामी हस्तियां गेस की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी हैं।
प्रियंका इस समय लॉस एंजिलिस में ब्रांड के विज्ञापनों की शूटिंग में व्यस्त है। यानी अभिनय और गायकी के साथ-साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय फैशन जगत में भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। बकौल प्रियंका, 'दुनियाभर में गेस गर्ल्स की सूची में अपना नाम दर्ज कराकर मुझे काफी खुशी हो रही है।'
गेस को 1981 में लॉन्च किया गया था। तब ब्रांड के तहत डिजायनर जींस को पेश किया गया था। मगर अब इस ब्रांड की घड़ियां, ज्वैलरी और परफ्यूम भी उपलब्ध हैं। प्रियंका से पहले बॉलीवुड से ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान अंतरराष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर बने हैं।
Source- Entertainment News in Hindi
No comments:
Post a Comment