Thursday, 31 October 2013

Why Uday Chopra gave 'Dhoom 3' trailer launch a miss?

Dhoom3

मुंबई। धूम-3 का जब ट्रेलर लॉन्च हुआ तो फिल्म की अभिनेत्री कट्रीना कैफ के अलावा उदय चोपड़ा के वहां मौजूद न होने से लोग सबसे ज्यादा हैरान थे। अब पता चला है कि उदय दरअसल नरगिस फाखरी के साथ लॉस एंजलिस में छुट्टियां बिता रहे हैं इसलिए वे धूम-3 के इस खास इवेंट में शामिल नहीं हुए।
 
उदय और नरगिस का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है। सूत्रों का कहना है कि नरगिस थाईलैंड में अपनी फिल्म की शूटिंग करने के बाद परिवार के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने के मकसद से न्यूयॉर्क पहुंच गई थीं। न्यूयॉर्क से नरगिस लॉस एंजलिस उदय चोपड़ा के पास पहुंच गई।
उदय चोपड़ा के दोस्तों ने भी इस बात पर हैरान जताई अपनी इतनी अहम फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल होने के बजाय उदय ने नरगिस के साथ वक्त बिताने को प्राथमिकता दी। मजेदार बात यह है कि नरगिस के प्रवक्ता ने इस बात से इनकार कर दिया है कि वे लॉस एंजलिस में हैं। उनके प्रवक्ता का कहना है कि नरगिस तो थाईलैंड में हैं।

No comments:

Post a Comment