हाल ही में वेस्टइंडीज 'ए' टीम के खिलाफ इंडिया 'ए' की तरफ से खेलते हुए दूसरे गैर आधिकारिक टेस्ट की दूसरी पारी में जहीर ने चार विकेट लेकर सभी का दिल जीत लिया था और अब एक बार फिर उन्होंने ठीक वैसा ही किया है। हरियाणा के खिलाफ मुंबई की अगुआई करते हुए कप्तान जहीर ने पहली पारी में तो एक ही विकेट लिया लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 20 ओवर फेंके जिस दौरान उन्होंने 60 रन देकर चार विकेट लिए, और यह सभी विकेट टॉप और मिडिल ऑर्डर के अहम बल्लेबाजों के रहे।
गौरतलब है कि जहीर और युवराज लंबे समय तक टीम इंडिया से बाहर रहने के बाद फ्रांस में मशहूर स्पोर्ट्स ट्रेनर टिम एक्सटर के साथ एक कड़े ट्रेनिंग प्रोग्राम का हिस्सा बने थे। भारत लौटने के बाद युवराज ने घरेलू क्रिकेट व वेस्टइंडीज 'ए' के खिलाफ कुछ गैर आधिकारिक मैचों में खुद को साबित करके भारतीय वनडे टीम में अपनी जगह बना ली, लेकिन जहीर का टेस्ट टीम में वापस आना अभी बाकी है। सवाल यही है कि क्या इस प्रदर्शन के बाद टेस्ट टीम में जहीर की दोबारा वापसी हो पाएगी और क्या वेस्टइंडीज के भारत दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज में वह चुने जाएंगे?
Source: Cricket News
No comments:
Post a Comment