धान की खरीद के लिए पंजाब सरकार ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। किसानों को मंडियों में धान बेचने में कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। यह जानकारी वित्त कमिश्नर पंजाब रोशन शंकारिया ने मंगलवार को जिला कपूरथला की मंडियों में धान खरीद के प्रबंधों का जायजा लेने के दौरान दी। उन्होंने वडाला फाटक, कपूरथला व फगवाड़ा की दाना मंडी का दौरा किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निर्देश पर वह लुधियाना, जालंधर व कपूरथला की अनाज मंडियों का दौरा करने आए हैं। उन्होंने किसानों की धान बेचने संबंधित आ रही समस्याएं सुनीं और पंजाब सरकार की तरफ से इन्हें हल करने का भरोसा दिया। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार के पास एक विशेष टीम भेजी है ताकि कम मूल्य पर खरीदी गई धान का किसानों को विशेष मुआवजा दिलाया जा सके। उन्होंने बताया कि सभी खरीद एजेंसियां व डीएफएससी को निर्देश जारी किए गए हैं कि धान की उठवाई मंडियों से जल्द से जल्द की जाए। शकारिया ने भुगतान 48 घटों में करने के लिए खरीद एजेंसियों को हिदायतें दीं। डीसी डीएस मागट ने बताया कि जिला कपूरथला की सभी मंडियों में से 28 अक्टूबर तक 3 लाख 96 हजार 398 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। इसमें से 2 लाख 87 हजार 780 मीट्रिक टन धान की उठवाई हो गई है। 371.03 करोड़ रुपये की अदायगी किसानों को जा चुकी है। मौके पर एसडीएम दरबारा सिंह, डीएफएससी रजनीश कौर के अलावा विभिन्न खरीद एजेंसियों के जिला मैनेजर मौजूद थे।
Source- News in Hindi
No comments:
Post a Comment