मुंबई। अमेरिका में एडल्ट एक्ट्रेस के तौर पर काम करने वाली सनी लियोन हिंदी फिल्मों में थोड़ा सा एक्सपोज करने से भी परहेज कर रही हैं। सनी का यही रवैया उनके लिए मुसीबत बन गया, जब उन्होंने रागिनी एमएमएस-2 के लिए अपनी बैक एक्सपोज करने से मना करा दिया।
सूत्रों ने बताया कि सनी को इस फिल्म के लिए ऐसा सीन शूट करना था, जिसमें शॉवर में नहाते हुए उन्हें कैमरे पर अपने कंधे और पीठ दिखानी थी। लेकिन बिना कॉस्ट्यूम पहने यह सीन शूट करने से इनकार कर दिया।
फिल्म की यूनिट के एक सदस्य के मुताबिक, सनी के मना करते हुए फिल्म के निर्देशक भूषण पटेल गुस्से में आ गए और उन्होंने गुस्से में फिल्म की निर्माता एकता कपूर को बुला लिया। आखिरकार एकता के समझाने के बाद सनी यह सीन शूट करने को तैयार हुई। दरअसल सनी के साथ एकता ने जो कांट्रेक्ट साइन किया था, उसमें भी यह साफ लिखा था कि उन्होंने एक्सपोज करना होगा।
एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस मोशन पिक्चर्स के सीईओ तनुज गर्ग ने बताया कि दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर में ही सनी की बैक देखने को मिलेगी।
Source- Entertainment News in Hindi
No comments:
Post a Comment