संयुक्त राष्ट्र। भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार की जरूरत पर जोर देते हुए कहा है कि इस विश्व संस्था को विश्वसनीय बनाने के लिए इसका विस्तार जरूरी है। भारत के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय समुदाय का सुरक्षा परिषद में भरोसा बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि इसकी सदस्यता बढ़ाई जाए।
मंगलवार को 'सुरक्षा परिषद के काम करने के तौर तरीके' विषय पर खुली बहस के दौरान सांसद अश्विनी कुमार ने कहा कि सुरक्षा परिषद के कार्य में वास्तविक रूप में सुधार के लिए जरूरी है कि इसकी स्थायी और अस्थायी सदस्यता में वृद्धि की जाए। कुमार ने कहा कि भारत का विचार है कि समकालीन वास्तविकताओं के अनुरूप संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार करने का समय आ गया है। यह बात स्पष्ट है कि यदि समकालीन वास्तविकताओं के अनुरूप सुरक्षा परिषद का विस्तार किया जाता है तो इसके प्रतिनिधित्व की प्रकृति में बदलाव आएगा और इसके द्वारा लिए गए निर्णयों की विश्वसनीयता बढ़ेगी। भारत का मानना है कि सुरक्षा परिषद की कार्य पद्धति में वास्तविक सुधार के लिए प्रक्रिया और दृष्टिकोण दोनों में बदलाव की जरूरत है।'
Source: News in Hindi
No comments:
Post a Comment