लखनऊ। सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय का निर्माण दो वर्ष के अंदर पूरा करने का प्रयास होगा, जिससे यहा गरीब तबके के लोग शिक्षा ग्रहण कर सकें। यह अमीरों के लिए नहीं गरीबों के लिए होगा। अमीरों के लिए तो पिछली सरकारों ने दिल्ली, नोयडा आदि जगहों पर उच्च शिक्षा का विकास किया। समाजवादी सरकार की सोच जमीन से जुड़ी हुई है। हम जनता का पैसा उन्हें ही लौटाते हैं। पिछली सरकार ने तो एक हजार एकड़ जमीन पर स्मारक, मूर्तिया एवं पार्क बनाकर धन की बर्बादी की। लूट के ऐसे तरीके बनाए जिसे समाजवादी सोच भी नहीं सकते। उन्होंने पिछले डेढ़ वर्षो में सपा सरकार की उपलब्धिया गिनाई।
Source- News in Hindi
No comments:
Post a Comment