अररिया, निसं : हुंकार रैली में सीरियल बम ब्लास्ट की चहुंओर निंदा हो रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन ने इस घटना की निंदा करते हुए इसमें मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से कामना की है। श्री सिंह ने कहा कि इस घटना में मारे गए लोगों की शहादत को सलाम है। लेकिन इस निक्कमी सरकार को धिक्कार है। उन्होंने कहा कि पूरी घटना में राज्य सरकार की लापरवाही दिख रही है। लेकिन सरकार के नुमाइंदे और खुद मुखिया मामले से मुंह चुरा रहे हैं। जिस प्रकार बम धमाके के बाद भी रैली में जुटे लोग टिके रहे यह नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और भाजपा कार्यकत्तराओं के हौसले को जताने को काफी है। कहा कि इस सम्मेलन में जिस प्रकार अररिया के कार्यकत्तराओं ने हिस्सा लिया वह सराहनीय है।
Source- News in Hindi
No comments:
Post a Comment