Tuesday, 29 October 2013

Shastri says Kapil apologised to Dawood Ibrahim 10829194


Kapil Dev


नई दिल्ली। कपिल-दाऊद प्रकरण में रोज कुछ ना कुछ नया और अजीब निकल कर सामने आ रहा है। पहले तो दिलीप वेंगसरकर ने ये खुलासा किया कि 1986 में दाऊद द्वारा टीम को गाड़ी की पेशकश करने पर कपिल देव ने उसे फटकार लगाकर वहां से जाने के लिए कह दिया था, इसके बाद कपिल ने इन खबरों को बकवास बताया तो अब खबर है कि रवि शास्त्री के मुताबिक यह मामला सच है और जब कपिल को इस बात का पता चला कि वह स्मगलर व डॉन दाऊद इब्राहिम था तो कपिल ने जाकर दाऊद से माफी भी मांगी।
गौरतलब है कि दिलीप वेंगसरकर ने खुलासा किया था कि पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच से पहले दाऊद ने ड्रेसिंग रूम में आकर टीम के हर सदस्य को एक महंगी गाड़ी गिफ्ट करने की बात कही थी लेकिन कपिल उनको ड्रेसिंग रूम में देखकर तिलमिला गए और दाऊद को फटकार लगाते हुए कहा कि वो तुरंत वहां से बाहर निकल जाएं। इसके बाद दाऊद ने कहा कि 'कार कैंसिल' और वो वहां से चला गया। बाद में वहां मौजूद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज जावेद मियांदाद ने दाऊद की पहचान को कपिल से रूबरू कराया। इसके बाद क्या हुआ, उसकी चर्चा अब तक तो नहीं हुई थी लेकिन उसी टीम के सदस्य रहे रवि शास्त्री ने अब खुलासा किया है कि दाऊद के बारे में जानने के बाद कपिल ने जाकर दाऊद से माफी भीं मांगी थी।

 Source: Cricket News 

No comments:

Post a Comment