अलीगढ़, [आशीष गुप्ता]। उच्च शिक्षा के लिए युवाओं को लैपटॉप से लैस करने में लगे उप्र के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सपने ऑनलाइन मार्केट में बिकने पहुंच गए हैं। नि:शुल्क मिले लैपटॉप के खरीददार तलाशने के लिए लखनऊ और वाराणसी के छात्रों ने ऑनलाइन खरीद-फरोख्त करने वाली वेबसाइट पर इसके विज्ञापन अपलोड किए हैं। इन छात्रों ने सरकारी लैपटॉप को 'अखिलेश लैपटॉप' नाम दिया है। इंटरनेट की दुनिया में इसे आसानी से तलाश सकते हैं।
लैपटॉप बिक्री का यह विज्ञापन अपलोड किया गया है, सामान की ऑनलाइन खरीद-फरोख्त वाली वेबसाइट 'ओएलएक्स डॉट इन' पर। यहां किसी को भी अपना सामान बेचने या खरीदने के लिए मुफ्त में विज्ञापन पोस्ट करने की आजादी है। इसी वेबसाइट पर हजरतगंज (लखनऊ) के छात्र अहमद ने 5999 रुपये में और वाराणसी के वाईपी सोनू और कुछ अन्य ने 'अखिलेश लैपटॉप' बेचने की इच्छा जताई है। इन लैपटॉप खरीदने वाले भी खूब मिल रहे हैं।
Source- News in Hindi
No comments:
Post a Comment