Wednesday, 30 October 2013

Narendra Modi will come soon Bihar to meet the families of those killed in rally

Narendra Modi
नई दिल्ली। पटना के गांधी मैदान में गत 27 अक्टूबर को भाजपा की हुंकार रैली के दौरान श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी 2 नवंबर पटना जाएंगे।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने इसबात की जानकारी देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने पटना में विस्फोटों में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और वे पीड़ित परिजनों से मिलने विशेष हेलीकॉप्टर से पटना आएंगे।
गौरतलब है कि गत रविवार को हुंकार रैली को प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित किए जाने से पूर्व हुए विस्फोटों में छह लोगों की मौत हो गई थी और 83 अन्य घायल हो गए थे।
वहीं, दूसरी तरफ इस मामले में रांची से तीन और गिरफ्तारियां हुई हैं। गिरफ्तार हुए लोगों को इम्तियाज का रिश्तेदार बताया जा रहा है। इम्तियाज पर आरोप है कि उसने ही भाजपा द्वारा आयोजित हुंकार रैली में विस्फोट को अंजाम दिया था। इम्तियाज अभी बिहार पुलिस की गिरफ्त में है।

 Source: News in Hindi

No comments:

Post a Comment