नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। दीपावली पर पटाखे न छोड़ने की अपील करते हुए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि पटाखे बनाने में बच्चों से गैर कानूनी तरीके से बंधुआ मजदूरी कराई जाती है। उन बच्चों की हालात को देखते हुए पटाखे जलाने से दूर रहना चाहिए। यही कारण है कि उन्होंने खुद कभी दीपावली मनाने में पटाखे नहीं छोड़े।
बंधुआ मजदूरी को कलंक करार देते हुए जयराम ने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक देश में लगभग एक करोड़ श्रमिक बंधुआ मजदूरी करने को बाध्य हैं। इनमें खतरनाक किस्म के उद्योग भी शामिल हैं। गैर सरकारी संगठन 'बंधुआ-1947' के साथ ग्रामीण विकास मंत्रालय के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ने हाथ मिलाया है।
बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराने के बाद उनके पुनर्वास व पुनस्र्थापन की जिम्मेदारी आजीविका सहयोग करेगी। इसके पहले चरण में देश के 10 जिलों को चुना गया है।
Source- News in Hindi
No comments:
Post a Comment