Wednesday, 30 October 2013

Three killed in Fresh Communal Violence in Mujaffarnagar

Mujaffarnagar

लखनऊ। मुजफ्फरनगर बुधवार को हिंसा में झुलसने लगा। दो गांवों के लोगों के बीच आमने-सामने की फायरिंग में महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं। डीआइजी समेत आला अफसर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर हैं। इलाके में जबर्दस्त तनाव है। हिंसा के बाद पूरे पश्चिम उत्तार प्रदेश में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। दिल्ली में एक बैठक में भाग लेने गए एडीजी/आइजी कानून-व्यवस्था राजकुमार विश्वकर्मा को तत्काल प्रभाव से मुजफ्फरनगर भेजा गया है। विश्वकर्मा को स्थिति नियंत्रित करने की जिम्मेदारी दी गयी है। 

मुजफ्फरनगर जिले में हिंसा थमने के बाद नकाबपोश बदमाशों द्वारा खेतों पर किसानों पर हो रहे हमले की वारदातों ने बड़े बवाल की शक्ल अख्तियार कर ली। बुढ़ाना क्षेत्र के हुसैनपुर के जंगल में काम कर रहे किसान पर हमले के बाद ग्रामीणों और पुलिस ने घेराबंदी कर तीन बदमाशों को मौके पर ही मार गिराया। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। उधर, फुगाना क्षेत्र में नकाबपोशों ने महिला की हत्या कर दी और पति घायल कर दिया। मौके पर मौजूद लाठी-डंडों से लैस ग्रामीण शव नहीं उठने देने की जद्दोजेहद करते नजर आए। दोनों जगहों पर तनाव के बीच भारी पुलिस बल तैनात है। 

घटनाक्रम के मुताबिक भौराकलां क्षेत्र के मोहम्मदपुर रायसिंह निवासी रिटायर्ड फौजी राजेन्द्र बुधवार शाम के समय मांगे व सुभाष के साथ बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के हुसैनपुर कलां के जंगल में खेत पर पानी चलाने गया था। एक दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने राजेन्द्र पर फायरिंग कर दी। उसने किसी तरह भागकर जान बचाई। सूचना पर दर्जनों ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर जंगल की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों के साथ मोहम्मदपुर राय सिंह गांव में तैनात पुलिस भी जंगल में पहुंच गई। खुद को घिरा देख नकाबपोश बदमाशों ने ग्रामीणों पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस व ग्रामीणों ने फायरिंग की, जिसमें तीन बदमाशों की मौत हो गई। सूचना पाकर एसएसपी एचएन सिंह पीएसपी व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को घटनास्थल से हटवाया। एक अन्य बदमाश भी गोली लगने से घायल हुआ है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक हुसैनपुर कलां निवासी हैं। उधर, देर रात हुसैनपुर व बुढ़ाना के सैकड़ों ग्रामीणों ने बुढ़ाना कोतवाली का घेराव किया और तीनों को बेकसूर बताते हुए पुलिस व ग्रामीणों पर हत्या का आरोप लगाया। देर रात आइजी मेरठ ब्रजभूषण शर्मा भी बुढ़ाना पहुंच गए। 

दूसरी वारदात फुगाना थाना क्षेत्र में हुई। शामली से चिकित्सक को दिखाकर लौट रहे लिसाढ़ निवासी दंपती पर फुगाना क्षेत्र के हसनपुर के निकट ईख के खेत से निकले नकाबपोश बदमाशों ने हमला बोल दिया। हमलावरों ने महिला रीना को गोली मारी और गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। महिला के पति राजेंद्र कश्यप पर चाकुओं से कई वार किए। सूचना पाकर हसनपुर, लिसाढ़, लांक, बहावड़ी, बुटराड़ी, काबड़ौत, फुगाना से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को दौड़ा लिया। इन घटनाओं को लेकर मध्य रात्रि तक गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र सिंह समेत भारी तादाद में ग्रामीण जमा नजर आए। 

पश्चिम के जिलों में अलर्ट : अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था मुकुल गोयल ने पश्रि्वमी उत्तार प्रदेश के जिलों के पुलिस अधिकारियों को अलर्ट करने के साथ ही मुजफ्फरनगर के भौराकलां थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर राय सिंह में भारी फोर्स भेजी है। यहां आस-पास के जिलों से पुलिसबल के अलावा पीएसी की कंपनियां भेजी गयी हैं। गोयल के मुताबिक पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौके पर हैं और माहौल को दुरुस्त करने में लगे हैं। उनका कहना है कि माहौल खराब करने वालों के साथ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जायेगा।

Source- News in Hindi

No comments:

Post a Comment