Wednesday, 30 October 2013

Online bus Tickets from Today

national transport portal

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। देश भर में बस के जरिये कहीं से कहीं भी जाना हो और ट्रेन की तरह घर बैठे कंप्यूटर पर टिकट बुक हो जाए तो कैसा रहेगा? गुरुवार को एक ऐसा राष्ट्रीय पोर्टल शुरू होने जा रहा है, जिसके मार्फत विभिन्न राज्यों के परिवहन निगमों की अंतरराज्यीय बसों की ऑनलाइन बुकिंग संभव हो सकेगी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री आस्कर फर्नाडिस इसे लांच करेंगे।

पोर्टल के साथ हालांकि थोड़ी दिक्कत है। यह अभी अधूरा है। चुनाव से पहले इसे हड़बड़ी में लांच किया जा रहा है। 

दरअसल देश के सभी राज्य परिवहन निगम अभी ऑनलाइन नहीं हुए हैं। लिहाजा कई परिवहन निगमों की बसों की बुकिंग इस पोर्टल के जरिये संभव नहीं होगी। इनमें बिहार, जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़, त्रिपुरा, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल, सिक्किम, दिल्ली टूरिज्म के अलावा पश्चिम बंगाल के तीन परिवहन निगम (नार्थ बंगाल एसटीसी, साउथ बंगाल एसटीसी व वेस्ट बंगाल सरफेस टीसीएल) शामिल हैं। 

फिलहाल 55 राज्य परिवहन निगम या ट्रांसपोर्ट कंपनियां हैं। महाराष्ट्र, बंगाल जैसे कई राज्यों में एक से अधिक परिवहन निगम या कंपनियां कार्यरत हैं। ज्यादातर ने ऑनलाइन बुकिंग के लिए अपनी वेबसाइटें चला रखी हैं। परंतु अभी भी पूर्वोत्तर व पर्वतीय राज्यों में यह व्यवस्था लागू नहीं हुई है। 

Source- News in Hindi

No comments:

Post a Comment