Tuesday, 29 October 2013

Kushal Tandon and Gauhar Khan Evicted from the House

Bigg Boss
मुंबई। टीवी रियलटी शो बिग बॉस सीजन 7 के प्रतियोगी कुशाल टंडन और गौहर खान को घर से बाहर कर दिया गया है। खबर है कि कुशाल और एंडी के बीच हुई झड़प के बाद कुशाल को घर में असंतुलन माहौल बनाने के आरोप में घर से बाहर कर दिया गया। इस पर घर में उनकी प्रिय सहयोगी कही जाने वाली गौहर भी कुशाल के पीछे-पीछे अपना सामान बांध घर से बाहर चली आई।

बिग बॉस का शो हमेशा से ही विवादों में रहा है चाहे वो घर के सदस्य के कारण हो या घर के अंदर के माहौल के कारण हो। इस बार बिग बॉस के घर का कलेश इस कदर बढ़ गया कि कुशाल को आखिरकार घर से बाहर का रास्ता दिखाना ही पड़ा। मामला था कि घर के सदस्य एंडी ने गौहर पर कुछ टिप्पणी कर दी जिस पर कुशाल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इस बाबत उन्होंने एंडी के साथ हाथापाई भी की। इससे पहले भी कुशाल ने घर की सदस्य तनिषा के साथ अभद्र व्यवहार किया था जिस पर शो के होस्ट खुद सलमान खान का गुस्सा सातवें आसमान पर था। सलमान ने यहां तक कह दिया था कि अगली बार मैं इस शो से विदाई चाहता हूं।

No comments:

Post a Comment