Wednesday, 30 October 2013

Aamir Khan launches Dhoom 3' Trailer

Aamir Khan

नई दिल्ली। दिवाली से ठीक पहले आमिर खान ने धूम-3 का ट्रेलर लॉन्च कर दिया। फिल्म के ट्रेलर में आमिर खान जबरदस्त स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह फिल्म अभी तक की बाकी हिंदी फिल्मों से बहुत खास है क्योंकि आईमैक्स फॉर्मेट में रिलीज होने वाली यह बॉलीवुड की पहली फिल्म होगी।
ट्रेलर में साहिर (आमिर खान) बिल्डिंग से कूदते-फांदते और बाइक पर शानदार स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं तो आलिया (कट्रीना कैफ) करतब करते एरोबिक्स के स्टाइल में डांस कर रही हैं। अभिषेक और उदय चोपड़ा इस सीरीज की पहले की दो फिल्मों की तरह अपने रोल में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में सिर्फ स्टंट ही नहीं, बल्कि तकनीक का भी तड़का लगाया गया है।
ट्रेलर लॉन्च के वक्त फिल्म की अभिनेत्री कट्रीना के मौजूद न होने की वजह आमिर को बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि जानबूझकर कट्रीना को इस लॉन्च से दूर रखा गया, ताकि सारा फोकस कट्रीना पर रहे। अभिषेक ट्रेलर लॉन्च के वक्त मौजूद थे। इंटरनेट पर रिलीज होते ही यह ट्रेलर जमकर देखा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment