उन्नाव, जागरण संवाददाता। डौंड़िया खेड़ा स्थित राजा राव रामबख्श सिंह के किले में बृहस्पतिवार को एक भी सेंटीमीटर खुदाई नहीं हो सकी। पूरे दिन सिर्फ उस चट्टान का सिरा तलाशा जाता रहा, जो मंगलवार को मिली थी। अपनी रिपोर्ट में जमीन के नीचे धातु का दावा करने वाली जीएसआइ (भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग) की टीम भी आई है। वह काम बंद होने तक मौजूद रही। जीएसआइ ने चट्टान के नीचे क्या है, यह जानने के लिए कई परीक्षण किए, लेकिन निष्कर्षो के बारे में कुछ भी बताया नहीं गया। इस बीच प्रशासन ने किले की सुरक्षा बढ़ा दी है।
शोभन बोले, चट्टान के नीचे खजाना
धनतेरस के पहले ही खजाना मिलने की बात कहते आ रहे संत शोभन सरकार ने दावा किया कि खजाना चट्टान के नीचे ही है। मीडिया और सेना के साथ उनको भी खुदाई स्थल पर ले चलें तो दो घंटे में सोना निकलवा देंगे। डीएम रिजर्व बैंक में सोना जमा कराने का अनुबंध करें, तभी सोना मिल पाएगा। शोभन सरकार ने किले में खुदाई स्थल तक जाने की अनुमति भी चाही, लेकिन प्रशासन ने नहीं दी। बाद में संत ने किले के दक्षिणी छोर पर गंगा तट में पूजन कर अपने गुरुजनों का आह्वान किया।
Source- News in Hindi
No comments:
Post a Comment